Last Updated:
अगर आप भी मैच के बाद एक बेहतरीन क्रिकेट कॉमेडी की तलाश में हैं तो तनय चावड़ा को देखना न भूले. तनय के वीडियो देखकर आप लोट-पोट होकर हंसने को मजबूर हो जाएंगे.
कॉमेडी देखनी है तो तनय को देखो.
भारत में आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को ही हो गई थी. टूर्नामेंट में सभी मुकाबले फुल तैयारी और जोश के साथ खेले जा रहे हैं. कुछ फैंस को क्रिकेट मैच के बाद उनसे जुड़े मजेदार घटना के बारे में भी जानना होता है, कुछ को क्रिकेट की कॉमेडी देखना भी पसंद आता है. अगर आप भी मैच के बाद एक बेहतरीन क्रिकेट कॉमेडी की तलाश में हैं तो तनय चावड़ा को देखना न भूले. तनय के वीडियो देखकर आप लोट-पोट होकर हंसने को मजबूर हो जाएंगे.
तनय लगभग हर मैच के बाद एक कॉमेडी वीडियो बनाते हैं जिसमें वह मैदान और मैदान के बाहर हुई हर मजेदार घटना का जिक्र करते हैं और फैंस को हंसाते हैं. उदाहरण के तौर पर मुंबई बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हुए मैच के बाद तनय ने पंत को जमकर लताड़ लगाई थी. फैंस को पंत का 27 करोड़ में बिकना रास नहीं आ रहा. लेकिन पंत अपनी उल्टी सीधी हरकतें करने से बाज नहीं आते. वह रोहित शर्मा को मैच के बाद पकड़ते हुए नजर आ रहे थे. इसपर तनय ने बढ़िया कॉमेडी बनाई है.
बता दें कि तनय अपनी वीडियो ‘तनय’ नाम के यूट्यूब चैनल पर डालते हैं जहां उनके 10 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं. व्यूज की बात करें तो लगभग सारे वीडियो लाखों में होते हैं. अब तक वह 600 से भी अधिक वीडियो डाल चुके हैं. अगर आप भी क्रिकेट कॉमेडी देखना चाहते हैं तो तनय क्रिकेट पर जाना गलत नहीं होगा.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पले-बढ़े तनय की हमेशा से क्रिकेट में गहरी दिलचस्पी रही है. पहले तो वह घंटों मैच देखते और खेलते थे. कॉलेज के दिनों में उन्होंने अपना ध्यान पढ़ाई पर लगाया और कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री हासिल की. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद तनय की दिलचस्पी फिर से क्रिकेट मैचों में बढ़ी, लेकिन इस बार क्रिकेट कॉमेडी कमेंटेटर के तौर पर उन्होंने नई शुरुआत की.