आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 14 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह तय डेट के अंदर ही आवेदन कर लें.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असम लोक सेवा आयोग (APSC) जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के कुल 45 पदों को भरेगा.

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में B.E. या B.Tech की डिग्री होनी जरूरी है.

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 297.40 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, OBC/MOBC और SC/ST/BPL/PwBD श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 197.40 रुपये और 47.20 रुपये है.
Published at : 11 Apr 2025 06:17 PM (IST)