Last Updated:
भारतीय शूटर्स ने अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में खेले गए आईएसएसएफ विश्व कप में कुल 8 मेडल जीते. इसमें 4 गोल्ड, दो सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. प्रतियोगिता के आखिरी दिन सुरुचि सिंह और सौरभ चौधरी की…और पढ़ें
भारतीय शूटर्स ने ब्यूनस आयर्स में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में 8 मेडल जीते.
हाइलाइट्स
- भारत ने 8 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर किया फिनिश
- भारत ने 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते
- मनु भाकर को एक भी मेडल नहीं मिला
नई दिल्ली. सौरभ चौधरी और सुरुचि सिंह ने ब्यूनस आयर्स में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2025 के आखिरी दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह भारतीय निशानेबाजों ने आठ पदकों के साथ अपना अभियान खत्म किया. इसमें 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शमिल है. भारत आईएसएसएफ वर्ल्ड कप पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. चीन ने 11 पदकों पांच गोल्ड, 3 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) और सुरुचि सिंह (Suruchi Singh) ने फाइनल में हमवतन मनु भाकर मनु भाकर और रविंदर सिंह को 16-8 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. मनु भाकर ने पेरिस 2024 ओलंपिक में सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में कांस्य पदक जीता था, लेकिन सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2025 में भाग नहीं लिया. टोक्यो 2020 ओलंपियन सौरभ चौधरी और सुरुचि सिंह ने क्वालिफिकेशन राउंड में 581-26x के कुल स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. सुरुचि ने 291 का योगदान दिया जबकि वापसी कर रहे सौरभ ने 290 अंक बनाए.
ओमान दौरे पर नहीं जाएंगे संजू सैमसन, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 मैचों की खेली जाएगी वनडे सीरीज
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही गांगुली का आया रिएक्शन, बोले- सीएसके के लिए खेलना है तो उसे…
वहीं, मनु भाकर (287) और रविंदर सिंह (292) ने 579-19x के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में चौथा स्थान प्राप्त किया. चीन के मा कियानके और झांग यिफान (582-23x) ने शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि याओ कियानक्सुन और हू काई (582-17x) ने क्वालिफायर में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई. मा कियानके और झांग यिफान ने फाइनल में 16-10 के स्कोर के साथ जीत हासिल की.
सिफत कौर समरा (महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), रुद्राक्ष पाटिल (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल), सुरुचि सिंह (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल) और विजयवीर सिद्धू (पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल) ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते. वहीं मनु भाकर इस बार खाली हाथ लौटीं. मनु महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में क्वालिफायर में 13वें स्थान पर रहने के बाद फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. 25 मीटर पिस्टल फाइनल में भारतीय निशानेबाज ने पदक राउंड के लिए क्वालिफाई करने के बाद छठा स्थान प्राप्त किया. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा चरण रविवार को लीमा, पेरू में शुरू होगा.