दिल्ली गोकुलपुरी इलाके में दो भाइयों ने बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर उसके प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक 19 वर्षीय हिमांशु उर्फ चीकू अपने इलाके में ही रहने वाले एक समुदाय विशेष की युवती से प्यार करता था।
दिल्ली गोकुलपुरी इलाके में सोमवार रात दो भाइयों ने बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर उसके प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक 19 वर्षीय हिमांशु उर्फ चीकू अपने इलाके में ही रहने वाले एक समुदाय विशेष की युवती से प्यार करता था। दोनों अक्सर एक दूसरे से मिलते थे। यह बात लड़की के परिजनों को पसंद नहीं थी। पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपी 22 वर्षीय साहिल और 19 वर्षीय शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार को शव परिवार को सौंप दिया गया।
परिजनों ने मंगलवार को गोकुलपुरी चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों को जल्द ही मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर वापस भेजा।
जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हिमांशु परिवार के साथ गोकुलपुरी की संजय कॉलोनी में रहता था। आरोपियों का परिवार भी संजय कॉलोनी की ही गली नंबर तीन में रहता है।
परिजनों ने बताया कि हिमांशु की पड़ोस में रहने वाली युवती से दोस्ती थी। यह बात लड़की के परिजनों को पसंद नहीं थी। उन्होंने कई बार हिमांशु और उसके परिजनों को धमकी देकर युवती से दूर रहने के लिए कहा था। सोमवार को हिमांशु और युवती घूमने के लिए गए थे। यह बात लड़की के परिजनों को पता चल गई। इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को सोमवार देर शाम ढूंढकर उसे घर छोड़ दिया।
बहाने से घर से बुलाकर ले गए थे दोनों आरोपी
मृतक के परिजन अंकित ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे युवती के दोनों भाई हिमांशु को बातचीत करने के बहाने घर के बाहर बुलाकर ले गए और ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हिमांशु किसी तरह अपनी जान बचाकर घर की ओर भागा, लेकिन वह रास्ते में ही गिर गया। उसकी मां ने उसे देखकर परिजनों को बुलाया। परिजन उसे जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया।
पहले भी कई बार हिमांशु को पीटा था : हिमांशु के चाचा अजीत ने आरोप लगाया कि आरोपी हिमांशु को अकेला देखकर उसकी पिटाई करते थे। दोनों आरोपियों ने सोमवार शाम को हिमांशु को घर से बाहर निकलते ही पिटना शुरू कर दिया। एक आरोपी ने हिमांशु को पकड़ा और दूसरे ने तब तक हिमांशु पर वार किए जब तक वह गिर नहीं गया। शाहरुख और साहिल ने अपने एक रिश्तेदार को कश्मीर से बुलाया था। उसने ही हिमांशु को बहाने से बाहर बुलाया था।
परिजनों ने शव चौक पर रखकर जाम लगाया : पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे ली है। मंगलवार दोपहर परिजन और स्थानीय लोगों ने हिमांशु का शव गोकुलपुरी फ्लईओवर चौक के नीचे रखकर जाम लगा दिया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को गाजियाबाद से हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी वहां पहुंचे। मौके पर चीकू को न्याय दिलवाने के अलावा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने समझाकर परिजनों को सड़क से हटाया। बाद में परिवार ने कर्दमपुरी श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल हिमांशु के घर के पास अभी भी पुलिस बल तैनात है।