दिल्ली के मौजपुर इलाके में रविवार को पुरानी रंजिश में चाकू से गोदकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। बताया जाता है कि हत्या बुजुर्ग के पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर की।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र स्थित मौजपुर इलाके में रविवार को पुरानी रंजिश में चाकू से गोदकर बुजुर्ग की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या बुजुर्ग के पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर की। आरोपियों ने बुजुर्ग के अलावा उनके बेटे पर भी डंडे और ईंट से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस आरोपी के नाबालिग समेत तीन बेटों की तलाश में छानबीन करते हुए छापेमारी कर रही है।
विजय मोहल्ला में चाकूबाजी
पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान 60 वर्षीय रहीसुद्दीन के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी मेहरुनिशा, दो बेटे हासिम व कासिम और बेटी सबीना के साथ मौजपुर के विजय मोहल्ले में रहते थे। रविवार दोपहर करीब 1.35 बजे पुलिस को विजय मोहल्ला में चाकूबाजी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को घायल रहीसुद्दीन और उनके बेटे कासिम घायल हालत में मिले।
मामूली बात पर विवाद
पुलिस ने इन दोनों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान रहीसुद्दीन की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने बेटे कासिम के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। छानबीन में पता चला कि रहीसुद्दीन का अपने पड़ोसी रफीक के साथ रंजिश के चलते रविवार को मामूली बात पर विवाद हो गया। इसके बाद पड़ोसी रफीक ने अपने तीनों बेटों को भी बुला लिया।
आरोपी अरेस्ट, बेटों एवं अन्य की तलाश
बेटों के साथ मिलकर आरोपी ने रहीसुद्दीन पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया। कासिम बीचबचाव करने आया तो उस पर भी आरोपी टूट पड़े और उसे भी घायल कर दिया। पुलिस ने रहीसुद्दीन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। इसके साथ ही रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसके बेटों और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छानबीन करते हुए उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
काम को लेकर थी रंजिश
कासिम ने बताया कि रफीक कबाड़ी का काम करता है। सामान को लेकर ढाई माह पहले उनका रफीक और उसके परिवार से विवाद हुआ था। रविवार दोपहर फिर से रफीक का बेटा महमूद गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी के परिवार वालों ने उन पर हमला कर दिया। इसी बीच रफीक की पत्नी ने अपने बेटे महमूद को चाकू लाकर दे दिया और महमूद ने रहीसुद्दीन के पेट में चाकू घोंप दिया। साथ ही हमलावरों ने कासिम पर भी डंडे व ईंट से हमला करके सिर फोड़ दिया। हमले के बाद से दोनों का उपचार चल रहा था। सोमवार सुबह रहीसुद्दीन ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।