Last Updated:
Meerut Hatyakand Latest News Update: मर्डर के पीछे की वजहों की कहानियां छन-छनकर बाहर आ रही हैं. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. इस हत्याकांड के मामले में दो आरोपी जेल म…और पढ़ें
मेरठ हत्याकांड में बड़ा खुलासा.
Meerut Murder News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ सौरभ कुमार हत्याकांड देश का सबसे क्रूर हत्याकांड बन गया है. कई साल पुरानी प्रेम कहानी का खौफनाक अंत खुद की मौत से होगा, मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ को शायद इस बात का इल्म नहीं था. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. इस हत्याकांड के मामले में दो आरोपी जेल में है. सौरभ की पत्नी मुस्कान और साहिल जेल की कालकोठरी में है. इस सबके बीच तरह-तरह के रहस्य पर से पर्दा उठ रहा है. अब जेल से खबरें सामने आ रही हैं.
मर्डर के पीछे की वजहों की कहानियां छन-छनकर बाहर आ रही हैं. जब दोनों को जेल में ले जाया गया, तो आरोपी मुस्कान को जेल में महिलाओं की बैरक में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक में. जब उसे पता चला कि उसे साहिल से अलग रखा जाएगा, तो उसके चेहरे पर तनाव साफ दिखाई दिया. रातभर वह बैरक में करवटें बदलती रही, कभी टहलती तो कभी उठकर बैठ जाती. उसकी बेचैनी और डर उसके चेहरे पर साफ झलक रहा था.
सामने आया है कि साहिल और मुस्कान खूब ड्रग्स लेते थे. जेल में जाने के बाद ड्रग्स नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में अब दोनों नशे के लिए तड़प रहे हैं. सफेद पाउडर न मिलने से परेशान हो रहे हैं. जेल का कोठरी में उनका रात काटना मुश्किल हो गया है. बस इतना ही नहीं बल्कि इनकी और भी डिमांड हैं.
यह है मांग
मेरठ के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया है कि जहां तक नशे की बात है तो डॉक्टर ने दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया है. उसकी दवाएं दी गई हैं. यहां पर नशामुक्ति केंद्र भी है. उनको योग और नशामुक्ति केंद्र के माध्यम से नशे की लत को छुड़वा रहे हैं. मुस्कान और साहिल ना सिर्फ ड्रग्स के लिए तड़प रहे हैं बल्कि वो जेल के अंदर एक साथ रहना चाहते हैं. जेल में पहुंचते ही मुस्कान ने सबसे पहले यही मांग की थी कि दोनों को एक साथ रखा जाए. वो लगातार मांग कर रही है कि मुझे साहिल के साथ रख दो. मगर, जेलर एक ही बात कह रहे हैं कि जेल मैन्युअल के अनुसार ऐसा संभव नहीं है.
‘हमको एक ही बैरक में रखा जाए’
वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जब (मुस्कान) आई थी तो कहा था कि हमको एक ही बैरक में रखा जाए. दोनों ने ही कहा था कि हमको आस-पास के बैरकों में रखा जाए, लेकिन जैसा कि सबलोग जानते हैं कि जेल के नियमों में ऐसा नहीं है. महिला और पुरुष जेल का कोई संपर्क ही नहीं होता है.
यह है मामला
मुस्कान ने सौरभ से प्यार किया, शादी की लेकिन फिर उसी मोहब्बत का कत्ल करने की साजिश रच डाली. उसने प्रेमी के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की फिर शव के टुकड़े किए और ड्रम में रखकर सीमेंट का घोल डाल चिनाई करा दी. मुस्कान इस कदर बेवफा हो गई तो पति की लाश को घर पर छोड़ शिमला जाकर प्रेमी के साथ मौज मस्ती की. जब वापस आई तब पत्नी ने अपने पत्नी की हत्या की जानकारी परिवार को दी, लेकिन जुर्म का राज ज्यादा दिनों तक छुप नहीं सका. एक कबूलनामा और फिर पुलिस की दस्तक के साथ वह खौफनाक राज बाहर आ गया, जिसने पूरे मेरठ को हिलाकर रख दिया.