सौरभ हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
मेरठ: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की डिटेल्स सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ की मौत दो से तीन हफ्ते पहले हुई थी। मौत की वजह में ये लाइन लिखी हुई है- ‘Cause of death is Shock and Hemorrhage as a result of Ante Mortem Injuries, which is sufficient to cause death in ordinary course of nature’। इसका मतलब है कि ‘मृत्यु का कारण मृत्यु से पूर्व चोटों के परिणामस्वरूप हुआ आघात और रक्तस्राव है, जो प्रकृति के सामान्य क्रम में मृत्यु का कारण बनने के लिए पर्याप्त है।’
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में और भी खुलासे
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ, ‘सौरभ की गर्दन धड़ से अलग थी। दोनों हाथ भी शरीर से अलग थे। हाथ भी कलाई से अलग थे। शरीर पर पांच चोट के निशान हैं। शरीर पर सभी चोट धारदार हथियार से पहुंचाई गई हैं। ये सब मौत की वजह है। इसके अलावा बॉडी पूरी तरह खराब हो चुकी थी। चेहरा पूरी तरह सूजा हुआ था। एक आंख खुली थी, एक बन्द थी। बॉडी पूरी तरह सीमेंट में लिपटी हुई थी। ठुड्डी पर भी चोट थी और गले पर फंदे के निशान थे।’
क्या था पूरा मामला?
मेरठ में सौरभ राजपूत नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर अंजाम दिया था और शव को काटकर एक ड्रम में डाल दिया था और उसके ऊपर सीमेंट भर दिया था। मुस्कान ने अपने पति सौरभ को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर खौफनाक मौत दी थी। पति सौरभ भारद्वाज की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में भी रही थी। होटल में कमरा बुक करने से पहले दोनों ने रजिस्टर में खुद को पति पत्नी बताया था। दोनों ने 10 मार्च को होटल का एक कमरा लिया था और उसमें 16 मार्च तक यानी छह दिनों तक रुके थे। सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।