Last Updated:
Uttar Pradesh News: आपने अक्सर लुटेरी दूल्हन के बारे में सुना होगा. मगर, अब एक लूटेरा दुल्हा भी आ गया है. ये अलग-अलग शहरों में महिलाओं को प्यार के जाल में फंसाता है और फिर उन्हें लूट लेता है. आप पूरा मामला जानक…और पढ़ें
लुटेरा दूल्हा गिरफ्तार.
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से बड़ा ही अजीब मामला सामने आया था. यहां एक लुटेरा दूल्हा गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स की एक नहीं बल्कि नौ-नौ बीबीयां थीं. ये ऐसी महिलाओं को टारगेट करके शादी करता था जो अकेली हों. सरकारी नौकरी या व्यापार में अच्छा पैसा कमा रही हो. महिलाओं के नाम पर लोन भी लिया. कई महिलाओं के उससे बच्चे भी हुए. टारगेट पूरा कर उन महिलाओं को फिर पहचानने से भी इनकार कर गायब हो जाता था. कुछ शादियां उसने शादी डॉट कॉम से भी की थीं.
ऐसे हुआ खुलासा
अजीबो-गरीब मामले का खुलासा तब हुआ जब राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक संतकबीर नगर से आई महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस को बुला लिया. तब जाकर मामला सबके सामने आया. आरोपी राजन गहलोत नाम के व्यक्ति ने खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताकर 9 महिलाओं से शादी की और फिर लाखों रुपये ऐंठकर फरार हो गया. ठगी का शिकार हुई एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेम जाल में फंसाता
राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है. पुलिस जांच में सामने आया कि राजन गहलोत खासकर शिक्षिकाओं और नौकरीपेशा महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाता था. वह खुद को सरकारी अधिकारी बताकर महिलाओं को भरोसे में लेता और शादी कर लेता. शादी के बाद वह अपनी पत्नियों के नाम पर लोन लेता और फिर अचानक गायब हो जाता था.
41 लाख का लोन
राबर्ट्सगंज कोतवाली में पहुंची एक शिक्षिका सहित तीन महिलाओं ने आरोपी पर झांसे में रखकर नौ महिलाओं से शादी करने का आरोप लगाया है. सभी महिलाओं ने एक ही व्यक्ति को अपना पति बताया है. पुलिस ने संतकबीर नगर निवासी एक शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिक्षिका ने आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी के बाद करीब 41 लाख रुपये का लोन भी निकलवा लिया. यह लोन बच्चे की पढाई और लखनऊ में मकान बनाने के लिए लोन लिया था.
अब सलाखों के पीछे पहुंचा
पीड़िता को बाद में जानकारी मिली कि राजन ने सिर्फ उसके साथ ही नहीं, बल्कि कई अन्य महिलाओं को भी इसी तरह धोखा दिया है. अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ और सोनभद्र की महिलाओं को उसने अपना शिकार बनाया. सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.