सांबर, इंडली, चटनी पर कोई कैसे डांस कर सकता है? अंकिता लोखंडे ने इस पर डांस करके दिखाया है. इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वह साउथ इंडियन बोलों के साथ भांगड़ा बीट पर थिरकते हुए दिख रही हैं. उनके साथ दो ढोल वाले हैं. इन ढोल की धुनों पर अंकिता साड़ी में ताबड़तोड़ डांस कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, साउथ इंडियन ट्रीट्स के साथ भांगड़ा मिक्स करते हुए. उन्होंने इस वीडियो लाफ्टर शेफ के सेट पर बनाया बनाया है.