Last Updated:
kanpur news: पुलिस ने साफ कर दिया है कि अवैध शराब बेचने वालों, उपद्रवियों और सड़क पर स्टंट करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा.
होली पर पुलिस सख्त
कानपुर: रंगों का त्योहार होली आते ही चारों ओर खुशियों का माहौल बन जाता है. बाजार गुलाल, पिचकारियों और मिठाइयों से सज जाते हैं. बच्चे हों या बड़े, हर कोई रंगों में डूबने के लिए तैयार रहता है.लेकिन, इस जश्न के दौरान जरा-सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है.पुलिस प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे होली को सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाएं.
मस्ती करें, पर जिम्मेदारी न भूलें
होली का मतलब मस्ती और उल्लास है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कानून और समाज के नियमों को तोड़ा जाए.हर साल तेज रफ्तार वाहन, शराब के नशे में हुड़दंग और जबरदस्ती रंग लगाने के कारण कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं.इस बार कानपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि यदि किसी ने भी कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बोले पुलिस अधिकारी
अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) मनीष चन्द्र सोनकर ने बताया, “होली का त्योहार भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है. इसे शांति से मनाएं. कोई भी व्यक्ति जबरन रंग न लगाए, नशे में वाहन न चलाए और किसी भी प्रकार का उपद्रव न करे.अगर किसी ने नियमों को तोड़ा तो उसकी होली जेल में मनाई जाएगी.
पिछले साल देखने को मिले थे हादसे
पिछले साल शहर में कुछ युवकों ने शराब के नशे में तेज रफ्तार बाइक दौड़ाई, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.इसी तरह, कुछ जगहों पर जबरन रंग लगाने को लेकर झगड़े भी हुए थे.ऐसे मामलों को देखते हुए इस बार प्रशासन पहले से सतर्क है.
इन बातों का रखें खास ध्यान
शराब पीकर वाहन न चलाएं – ड्रंक एंड ड्राइविंग से हादसे हो सकते हैं.जबरदस्ती रंग न लगाएं – किसी की मर्जी के बिना रंग लगाना कानूनी अपराध है.
तेज आवाज में डीजे न बजाएं – ध्वनि प्रदूषण के नियमों का पालन करें. महिलाओं और बच्चों का रखें खास ख्याल – शालीनता बनाए रखें, अश्लीलता से बचें.सोशल मीडिया पर फर्जी या भड़काऊ पोस्ट न करें. इससे दंगे-फसाद की स्थिति बन सकती है.
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस ने साफ कर दिया है कि अवैध शराब बेचने वालों, उपद्रवियों और सड़क पर स्टंट करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.अगर किसी भी तरह की समस्या हो तो यूपी 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर तुरंत सूचना दें.पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 23:58 IST