Last Updated:
आगरा के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में मसान होली धूमधाम से मनाई गई, जिसमें गुलाल और रंगों से होली खेली गई. बाबा मनकामेश्वर नाथ का भव्य डोला निकाला गया.
नंदी पर सवार भोले बाबा और माता पार्वती
हाइलाइट्स
- आगरा के मनकामेश्वर मंदिर में मसान होली का आयोजन हुआ.
- बाबा भोलेनाथ ने नगर की परिक्रमा कर भक्तों संग होली खेली.
- भक्तों ने ढोल-नगाड़ों और लोकगीतों के साथ होली मनाई.
आगरा: बनारस की तर्ज पर आगरा के प्रसिद्ध मनकामेश्वर महादेव मंदिर में मसान होली का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया. हालांकि, यह होली बनारस की मसान होली से थोड़ी अलग होती है. यहां भस्म की जगह गुलाल, रंग और अबीर से होली खेली जाती है.
गुरुवार को होली के अवसर पर मंदिर से बाबा मनकामेश्वर नाथ का भव्य डोला निकाला गया. चांदी के सिंहासन पर विराजमान बाबा ने पूरे नगर की परिक्रमा की. भक्तजन ढोल-नगाड़ों की गूंज और फाग गीतों के साथ झूमते नजर आए. स्थानीय लोगों ने पारंपरिक लोकगीत गाकर जगह-जगह बाबा के डोले पर गुलाल और रंग अर्पित किया. ऐसा माना जाता है कि बाबा भोलेनाथ मां पार्वती के साथ नंदी पर बैठकर पूरे शहर में होली खेलने निकलते हैं.
भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
दरेसी क्षेत्र स्थित मनकामेश्वर मंदिर से हर साल की तरह इस बार भी बाबा मनकामेश्वर नाथ का डोला बड़े उत्साह के साथ निकाला गया. मंदिर के महंत ने बाबा को सिर पर विराजमान कर फूलों से सजे चांदी के सिंहासन पर रखा. इस शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और अबीर-गुलाल उड़ाते हुए बाबा के साथ होली खेली.
लोकगीत गाने की परंपरा
गांव दिगनेर के निवासी सचिन कुमार ने बताया कि बाबा मसान की होली में लोकगीत गाने की परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है. उन्होंने कहा,
“हमारे पूर्वज आपसी मनमुटाव भुलाकर बाबा के डोले के आगे-आगे लोकगीत गाते थे. आज भी हम इसी परंपरा को निभा रहे हैं.”
बाबा के साथ भक्तों ने खेली होली!
डोला यात्रा के दौरान भक्त ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए. बाबा मनकामेश्वर ने भी बच्चों के साथ होली खेली, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
पहले आगरा में बेलनगंज, रावतपाड़ा, मोती कटरा सहित कई स्थानों से डोले निकाले जाते थे, लेकिन समय के साथ यह परंपरा अधिकतर जगहों पर बंद हो गई. हालांकि, मनकामेश्वर मंदिर में यह परंपरा आज भी पूरे भव्यता और श्रद्धा के साथ निभाई जा रही है.
Agra,Uttar Pradesh
March 13, 2025, 14:40 IST