Last Updated:
धनश्री वर्मा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही स्टारर बी हैप्पी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए निकलीं. फिल्म देखने के बाद उन्होंने कह…और पढ़ें
धनश्री का वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल पिछले कुछ महीनों से अपने तलाक की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही में युजवेंद्र चहल के साथ तलाक का खबरों के बीच जब क्रिकेटर के साथ आरजे महवश को देखा गया तो एक बार फिर दोनों के अलग होने की खबरों ने तूल पकड़ लिया. महवश और चहल के प्यार के किस्से शुरू हुए तो लोगों की निगाहें धनश्री पर आ गईं. धनश्री की क्रिप्टिक पोस्ट के बाद अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो इमोशनल नजर आ रही हैं.
धनश्री बुधवार को अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही स्टारर ‘बी हैप्पी’ देखने के लिए निकलीं. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित यह एक डांस आधारित फिल्म है. फिल्म देखकर एक्ट्रेस बाहर आईं तो पैप्स ने उन्हें घेर लिया और फिर वो अपनी मन की बात कहने से खुद को रोक नहीं सकीं.
सोशल मीडिया पर धनश्री का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं. क्यों आखिर उनकी आंखे नम हुईं. दरअसल, फिल्म देखकर जब कोरियोग्राफर बाहर आईं तो पैप्स ने उन्हें घेर लिया. पैप्स ने उनसे पूछा कि फिल्म कैसी है? तो धनश्री ने जवाब दिया, ‘बहुत सही थी… मैं बहुत इमोशनल फील कर रही हूं.’