Sonbhadra News – सोनभद्र, संवाददाता। होली त्योहार मनाने को लेकर बाजार सज गए हैं। शहर से लेकर
सोनभद्र, संवाददाता। होली त्योहार मनाने को लेकर बाजार सज गए हैं। शहर से लेकर देहात तक के बाजारों में होली का खुमार देखा जा रहा है। पर्व को लेकर लोगों में उमंग देखा जा रहा है। हर चट्टी चौराहों पर दुकानें सज गई हैं।
त्योहार को लेकर लोगों में उमंग व उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। बाजारों में रंग बिरंगे अबीर गुलाल खरीदने के लिए दुकानों लोग पहुंच रहे हैं। रंग-बिरंगी व आकर्षक पिचकारियां बच्चों का मन मोहने लगी है। इस बार बाजार में मोदी की पिचकारी, मिसाइल पिचकारी, ड्रैगेन पिचकारी, छोटा भीम और डोरेमोन, टैंक पिचकारी की काफी मांग है। जिन्हें छोटे बच्चे पसंद कर रहे हैं। त्योहार के नजदीक आते ही बाजार त्योहारों के रंग में रंग जाते है और होली जैसे पर्व पर तो ज्यादातर सभी वर्ग के लोग खुशी मनाते हैं। अपने मन के गिले शिकवे छोड़कर एक दूसरे को रंग लगाते है। इसी के चलते बाजारों में अच्छी रौनक नज़र आ रही है। बाजार रंगीन गुब्बारों, पिचकारियों और अबीर गुलाल से सज गए हैं। इसके अलावा होली को लेकर हलवाई की दुकान पर भी कई अलग-अलग तरह की नमकीन और मिठाई सज गई हंै। व्यापारी राजेश केशरी, राजेश गुप्ता ने बताया कि ग्राहक निकल रहे हैं। इस बार दो दिनों तक होली मनाई जा रही है, ऐसे में इस वर्ष होली पर अच्छी बिक्री की उम्मीद लगाई जा रही है।
बाजार में अलग-अलग दुकानों पर रंग-बिरंगी व आकर्षक पिचकारियां बच्चों का मन मोह रही हैं। वैसे तो गन पिचकारी, बैलून पिचकारी, पाइप पिचकारी, पेंसिल पिचकारी, मछली व वोडाफोन टैटू पिचकारी, टैंक पिचकारी, बैग पिचकारी, गुलाल वाला सिलेंडर सहित अन्य पिचकारी को बड़े पैमाने पर बाजार में उतारा गया है, लेकिन इसके अलावा मिसाइल, ड्रैगेन, छोटा भीम व डोरीमान पिचकारी का मांग काफी बताई जा रही है।
राबर्ट्सगंज नगर समेत अन्य जगहों पर मिठाई की दुकानें सजने लगी है। कई जगहों दुकान लग गई है तो कुछ जगहों पर लगाने की तैयारी की जा रही है। त्योहार पर काफी संख्या में मिठाई की बिक्री होती है। इसको देखते हुए राबर्ट्सगंज नगर के के कई जगहों पर दुकानें लगा दी गई हैं।
होली त्योहार को देखते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से पिछले साल में अपराध में शामिल कुल 5702 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिसमें अराजकता तत्वों को कुल 5255 लोगों के खिलाफ 126/135 बीएनएस की कार्यवाही, 191 लोग के खिलाफ 170 बीएनएस की कार्यवाही, 256 तबल मेकर्स के खिलाफ निरोधातंक कार्यवाही की गई है। इसके अलावा कुल 6 सुपर जोन, 21 जोन व 94 सेक्टर बनाये गए हैं। जिसमें सभी में पुलिस व मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी है। इसके अलावा क्यूआरटी टीम, पीआरपी का व्यवस्थापन किया गया है। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संवेदनशील स्थानों पर पिकेट, रूफ टॉप ड्यूटी लगाई गई है। दुद्धी, रॉबर्ट्सगंज, शाहगंज, घोरावल, ओबरा व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पिकेट, रूफ टॉप ड्यूटी, सेक्टर स्किम लगाई गई है। एसपी ने बताया कि पुराने होली से संबंधित मामलों में अभियुक्तों के खिलाफ निरोधतामक कार्यवाही व अराजक तत्वों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है।