Sonbhadra News – विंढमगंज के कोलीनडूबा गांव में एक ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दंपति की मौत हो गई। उनकी दो संतानों, चंदन और आकाश, को गंभीर चोटें आई हैं। परिवार महायज्ञ से लौट रहा था, जब यह भयानक दुर्घटना हुई। पुलिस ने…

विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोलीनडूबा गांव में पेट्रोल पंप के समीप रीवां-रांची मार्ग पर रविवार की रात लगभग डेढ़ बजे ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दंपति की मौत हो गई तथा उनके दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलरो सवार विण्ढमगंज के हरनाकछार से राबर्ट्सगंज के सहिजन गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव निवासी 48 वर्षीय नागेश्वर गुप्ता पुत्र रामरति गुप्ता की पत्नी 42 वर्षीय मुन्नी देवी तीन दिन पहले अपने पुत्रों 14 वर्षीय चंदन और 10 वर्षीय आकाश के साथ विण्ढमगंज के हरनाकछार अपने मायके में आयोजित विष्णु महायज्ञ में पूजा पाठ व मेला देखने गई थी। रविवार को महायज्ञ का समापन था तो नागेश्वर अपनी पत्नी और बच्चों को लेने के लिए रविवार की रात में ही हरनाकछार बोलेरो लेकर पहुंच गया। रात में लगभग एक बजे महायज्ञ के दौरान हुए देवी जागरण के समापन के बाद वह परिवार को बोलेरो से लेकर राबर्ट्सगंज के सहिजन गांव स्थित अपने घर के लिए निकल गया। हरनाकछार से जैसे ही वे बोलेरो लेकर विण्ढमगंज के कोलीनडूबा गांव में पेट्रोल पंप के समीप रीवां-रांची मार्ग पर पहुंचा, इसी दौरान सामने से आ रहे कोयला लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल गए। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बोलेरो में सवार गंभीर रूप से घायल चंदन और आकाश को बाहर निकालकर तत्काल एंबुलेंस से दुद्धी अस्पताल भिजवाया। वहीं बोलेरो चला रहे नागेश्वर और उनके बगल में बैठी उनकी पत्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों उसी में फंस गए थे। पुलिस ने बोलेरो की बाड़ी को कटवाकर दोनों के शवों को बाहर निकलवाया तथा पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी अस्पताल भिजवाया। वहीं गंभीर रूप से घायल चंदन और आकाश को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।