लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास विशालाक्षी फाउंडेशन ने एक अनोखी शुरुआत की है. आपको बता दें कि विशालाक्षी फाउंडेशन द्वारा ड्रीम स्कूल की शुरुआत की गई है. इस स्कूल में आसपास के स्लम्स एरियाज़ के बच्चों को शिक्षित करने का काम किया जाता है. ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेज पाने में असमर्थ है, इन बच्चों को शिक्षा देने का बीड़ा ड्रीम स्कूल ने उठा रखा है.
आपको बताते चलें कि जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा पार्किंग के लिए एक जगह निर्धारित की गई थी, जो कि पिछले कुछ दिनों से डंप यार्ड यानी कूड़ेघर के रूप में परिवर्तित हो गई थी. विशालाक्षी फाउंडेशन द्वारा इस जगह की साफ- सफाई करके नीचे चटाई बिछाकर आसपास के बच्चों को शिक्षा देने का काम किया जाता है.
यह बच्चे स्कूल न जा पाने के कारण शिक्षा से वंचित थे. ड्रीम स्कूल के आ जाने से इन बच्चों को शिक्षा मिलना संभव हो सका है. इससे इनके घर- परिवार वालों के साथ- साथ बच्चों में भी एक नई उम्मीद जगी है. ड्रीम स्कूल शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक चलता है. इस दौरान यहां करीब 60 से 70 बच्चों को शिक्षा दी जाते है. इसके लिए बाकायदा यहां एक सर और मैडम की नियुक्ति भी की गई है, जो बच्चों को शिक्षा देती है. इसके साथ ही साथ बच्चों को पढ़ाई के अलावा शारीरिक शिक्षण भी दिया जाता है, जिससे बच्चों का बहुमुखी विकास हो सके.
यहां बच्चों को शिक्षा दे रही अज़रा हबीब बताती हैं कि वे बच्चों को शुरुआती शिक्षा के साथ- साथ उन्हें योग- प्राणायाम भी सिखाती हैं, जिससे बच्चों में जागरूकता सके और वह अपने स्वास्थ्य और शरीर के प्रति भी सजग हों. अज़रा हबीब आगे बताती हैं कि वे लोग यह काम समाज की सेवा व आत्म संतुष्टि के लिए करते हैं. इससे उनका कोई और फायदा नहीं जुड़ा है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 15:40 IST