रामपुर: सर्दियों का मौसम आते ही ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में जब बात बजट की हो, तो हर कोई किफायती और टिकाऊ विकल्प तलाशता है. रामपुर में हर साल लगने वाला तिब्बती बाजार इस बार भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. यह बाजार करीब 10-12 साल से लगाया जा रहा है और हर साल जामिया इस्लामिया स्कूल के सामने सजता है. यहां सर्दियों के लिए बेहतरीन और सस्ते कपड़े मिलते हैं, जो न केवल गर्म रहते हैं, बल्कि बजट के अनुकूल भी होते हैं.
रामपुर का तिब्बती बाजार
रामपुर के तिब्बती बाजार में स्वेटर, जैकेट, वूलेन कुर्ती, अनारकली, वेलवेट कुर्ती, शॉल, ट्रेक शूट और स्टाइलिश स्कार्फ की जबरदस्त वेरायटी उपलब्ध है. यहां के कपड़ों की कीमत 180 से शुरू होकर 3,000 तक जाती है, जिससे हर वर्ग के लोग आसानी से खरीदारी कर सकते हैं. तेंशवन्त मुर्मू, जो इस बाजार से जुड़े हैं.
ट्रेंडी डिजाइनों के मिलेंगे गर्म कपड़े
उन्होंने बताया कि यहां हर साल उम्दा क्वालिटी और ट्रेंडी डिजाइनों के गर्म कपड़े आते हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी की जरूरत को पूरा करते हैं. ग्राहकों के बीच इस बाजार की खास लोकप्रियता है. ग्राहक जितेंद्र कुमार बताते हैं ‘हम हर साल इस बाजार से शॉपिंग करते हैं. यहां की क्वालिटी बेहतरीन होती है और कीमतें भी किफायती हैं. वहीं, अमृता ने कहा कि यहां के वूलेन कपड़ों की डिजाइन और गर्माहट दोनों ही शानदार हैं. यह बाजार हमारी सर्दियों की पहली पसंद है.
वूलेन कपड़ों की हैं कई वैरायटी
यह बाजार खासतौर पर महिलाओं के बीच लोकप्रिय है, क्योंकि यहां वूलेन और वेलवेट कुर्तियों की कई वेरायटी मिलती हैं. स्वेटर, जैकेट और लेगिंग्स जैसे कपड़े कम दाम में उपलब्ध हैं, जो ठंड से बचाने के साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं.
खरीदारी के लिए लगती है भीड़
तिब्बती बाजार न केवल सर्दियों में राहत देता है, बल्कि यह खरीदारी का एक शानदार अनुभव भी प्रदान करता है. दूर-दूर से लोग इस बाजार में खरीदारी के लिए आते हैं और सर्दियों के लिए पूरी तैयारी कर जाते हैं, तो इस बार सर्दियों में गर्मी और बजट में आराम के लिए रामपुर के तिब्बती बाजार का रुख जरूर करें. यहां की ट्रेंडी और उम्दा क्वालिटी वाली चीजें सर्दियों के मौसम को खास बना देंगी.
Tags: Local18, New fashions, Rampur news, UP news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 11:10 IST