फर्रुखाबादः शादियों के इस सीजन में महिलाएं साड़ियों को खूब पसंद करती है. जिसके लिए वह महंगी से महंगी साड़ी खरीदती हैं. ऐसे में अगर आपको तलाश है ऐसी दुकान की, जहां पर एक ही जगह पर सबकुछ मिल जाएं. सारी साड़ियां वहां आपको कम दामों में मिल जाएंगे. ऐसे में फर्रुखाबाद की यह जगह आपके लिए बहुत खास है.
बता दें कि शादियों के अवसर पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करते हुए सजती और संवरती हैं. वह अपनी शादी के जोड़ें, सुंदर लहंगा, ज्वेलरी और साड़ी पहनकर पार्टियों में जाती हैं. ऐसे में महिलाएं पहले से ही खरीदारी करने लगती हैं. अगर आप भी इस अवसर पर नई और फैंसी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो फर्रुखाबाद के कमालगंज में ओम साईं मार्केट आपके लिए खास हो सकता है. यहां आपको आपकी पसंद के अनुसार विभिन्न डिजाइन के लहंगे, साड़ी कम दामों में मिल रही है.
50 प्रकार की फैंसी साड़ियां उपलब्ध
फर्रुखाबाद में ओम साईं मार्केट कमालगंज में स्थित है. यहां पर महिलाओं को उनकी पसंदीदा चीजों की खरीदारी करने का मौका मिलता है. यहां पर साड़ी सहित 50 प्रकार के महिलाओं के फैंसी साड़ी उपलब्ध है. दुकानदार अमित गुप्ता ने बताया कि ओम साईं मार्केट फर्रुखाबाद के कमालगंज कस्बे में मौजूद है. यहां पर शादियों को लेकर हर प्रकार की साड़ी तो मिलती है. साथ ही कभी लोगों के लिए नई पोशाक और सूट के साथ ही सभी प्रकार के कपड़े भी मिल जाते हैं.
दुकान पर फैंसी साड़ियां मौजूद
दुकानदार अमित गुप्ता ने बताया कि उनकी ओम साईं कृपा दुकान पर फैंसी साड़ियां मौजूद हैं, जो महिलाओं को पसंद आ रही है. दुकान पर इस समय पर शादियों को लेकर अच्छी बिक्री हो रही है, जिससे इन्हे दिन में 3 से 4 हजार रुपए की प्रतिदिन बचत हो जाती है. वहीं, महीने में 60 हजार से अधिक का लाभ हो जाता है.
200 रुपए में मिल जाएंगी साड़ियां
दुकानदार ने बताया कि यहां आपको 200 रुपये में अच्छी साड़ी मिल जाएंगी. ऐसे में यहां आपको 2000 रुपए में लहंगा भी मिल जाएगा. दुकानदार अमित गुप्ता का कहना है कि यहां ऑर्गेंजा, सुकेंस वर्क, जरकन, बनारसी, शिफॉन, हल्के कागज जैसी साड़ी की अधिक बिक्री हो रही है. वहीं, आगे के दिनों में शादी का सीजन आ गया है. बाजार में 200 रुपए से यहां साड़ी 4000 हजार रुपए तक की साड़ियां मौजूद है.
Tags: Farrukhabad news, Local18, New fashions, UP news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 10:37 IST