बागपत: यूपी के बागपत में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किसानों को नि:शुल्क बीज मुहैया कराया जा रहा है, जिससे किसानों को अच्छा बीज मिले और उनकी फसल अच्छी उपजाऊ हो. साथ ही और किसान की आय दोगुनी हो सके. इस योजना के तहत किसानों को फूल गोभी, पत्ता गोभी, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, खीरा और टमाटर का बीज नि:शुल्क दिया जा रहा है.
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया
बागपत जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के लिए बहुत ही कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है. इस क्रम में एक राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को खेती से जोड़ने और उनकी आय दोगुना करने के लिए नि:शुल्क बीज दिया जा रहा है.
ये बीज दिए जा रहे हैं नि:शुल्क
जहां उद्यान विभाग में किसान को पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके मात्र 10 से 15 दिन के अंतर में हाइब्रिड बीज दिया जाएगा. इसमें खीरा, टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च का बीज नि:शुल्क दिया जा रहा है. यह एक अच्छी गुणवत्ता का बीज है, जिससे फसल की पैदावार पर फर्क पड़ता है. साथ ही पैदावार बहुत ही अच्छी होती है, जिससे किसानों को अधिक मुनाफा होता है. यह योजना सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के लिए चलाई जा रही है. यह योजना किसानों की आय दोगुना करने में अहम भूमिका निभा रही है.
आधार कार्ड और खसरा खतौनी है अनिवार्य
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान को उद्यान विभाग पहुंचना होगा, जिसमें अपना आधार कार्ड, खसरा खतौनी की नकल लानी होगी. इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और मात्र 10 से 15 दिन में किसान को निशुल्क बीज दिया जाएगा. किसान अधिक से अधिक इस योजना का फायदा लें और अपनी आय को दोगुना करें.
Tags: Agriculture, Baghpat news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 18:55 IST