छपरा:- उम्र है 50 की, लेकिन जोश ऐसा कि 18 वर्ष के युवा भी मान जाते हैं हार, हम आज बात कर रहे हैं. छपरा सदर अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट शशि रंजन की, जिन्होंने ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग में कई बार मेडल जीता है. इस बार भी उन्होंने गोल्ड और सिल्वर मेडल सारण को दिलाने में कामयाबी हासिल की है. बताते चलें कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता पंजाब के मोहाली स्थित रयात विश्वविद्यालय में आयोजित की गई थी, जहां उन्होंने अपने विपक्षियों को धूल चटाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. इसकी खबर मिलने के बाद लोग लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से और मिलकर उन्हें बधाई दे रहे हैं.
ऐसे शशि रंजन पटना के रहने वाले हैं और छपरा सदर अस्पताल में कार्यरत हैं. इसकी वजह से यहीं से जुड़कर पावरलिफ्टिंग करते हैं. इस बार उन्होंने 310 किलो वजन उठाकर 50 वर्ष की उम्र में इतिहास रच दिया. इनसे पावर लिफ्टिंग करने का तरीका सीखने के लिए प्रतिदिन दर्जनों युवा पहुंचते हैं, जिन्हें बखूबी इनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है.
ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड-सिल्वर
लोकल 18 से शशि रंजन ने बताया कि मैं पावरलिफ्टिंग गेम खेलता हूं. इस बार ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर दोनों मेडल जीता हूं. यह प्रतियोगिता पंजाब में आयोजित की गई थी, जहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए 310 किलो वजन उठाकर दोनों मेडल अपने नाम किया. उन्होंने बताया कि बचपन से ही पावर लिफ्टिंग करने का मुझे शौक है और शुरू से ही इसी गेम से जुड़ा रहा. इसकी वजह से आज 50 वर्ष हो जाने के बावजूद भी 310 किलो का वजन आसानी से उठा लेता हूं.
ये भी पढ़ें:- BPSC Result: मां दरोगा, बड़ा भाई एसडीएम, अब दो सगी बहनें बनीं ऑफिसर; परिवार में खुशियों की लहर
नि:शुल्क बच्चों को देते हैं प्रशिक्षण
उन्होंने Local 18 को आगे बताया कि मुझे तैयारी करने के लिए स्टाफ और अधिकारी भी सहयोग करते हैं. जब भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाना रहता है, तो अधिकारी मुझे इजाजत दे देते हैं. इसके साथ ही काम करने वाले सभी साथी मेरे काम में हाथ बढ़ाते हैं. मेरे नहीं रहने पर उस जगह पर रहकर मेरे कार्यों को पूरा करते हैं. निरंतर योग और पावरलिफ्टिंग का अभ्यास करने से ही यह सफलता हाथ लगी है. दर्जनों बच्चे प्रतिदिन मेरे यहां पावरलिफ्टिंग का प्रशिक्षण लेने के लिए आते हैं, जिन्हें नि:शुल्क प्रशिक्षण देता हूं.
Tags: Chhapra News, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 15:18 IST