मुंबई. Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala Wedding: अब से कुछ ही दिनों में नागा चैतन्य और शोभिता धुलीपाला ‘मिस्टर एंड मिसेज’ बन जाएंगे. नागा और शोभिता 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. इससे पहले शादी की रस्में होंगी, जो शुरू हो चुकी है. शुक्रवार सुबह ही कपल की हल्दी सेरेमनी हो रही है, जिसकी पहली तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में, चैय अपनी लव लाइफ को प्यार से निहारते हुए दिख रहे हैं. इस खास मौके पर कपल की फैमिली भी दिख रही है. सब बहुत खुश हैं.
हल्दी सेरेमनी के लिए शोभिता धुलीपाला ने पीले रंग को अवॉइड किया और लाल रंग की साड़ी में दिखाई दीं. उन्होंने मैचिंग कलर के फुल-हैंड ब्लाउज को पेयर किया. शोभिता ने हल्दी सेरेमनी में लाल साड़ी पहनकर नया ट्रेंड सेट किया है. जबकि नागा चैतन्य हमेशा की तरह कुर्ता पायजामा में बेहट हैंडसम और अट्रैक्टिव दिखाई दिए. इन्फ्लुएंसर फानी कुमार ने हल्दी सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरों का एक कोलाज अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.
हल्दी सेरेमनी के लिए शोभिता ने लाल पहनकर पीले आउटफिट पहनने का चलन तोड़ा है.
बता दें, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी करेंगे. शादी से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया है कि यह शादी पारंपरिक और पुराने ढंग से होगी. शोभिता के एक करीबी सूत्र ने बताया, “तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार यह 8 घंटे से ज़्यादा लंबी शादी की रस्में होंगी, जिसे शोभिता और चैतन्य अपनी शादी के लिए अपना रहे हैं.”
Naga chaitanya, Shobitha’s Mangalasnanam#Chayso #NagaChaithanya #shobitadhulipala @TrendsChaitu pic.twitter.com/nTYVScRPTl
— Phani Kumar (@phanikumar2809) November 29, 2024