म्योरपुर (राजीव मिश्र)
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रनटोला गांव में जमतीहवानाला के पास सड़क हादसे में बुधवार की देर रात बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से म्योरपुर सीएचसी में भर्ती किया गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है।म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला गांव में जमतीहवानाला के पास सड़क हादसे में दीपक (19 वर्ष) पुत्र रामचंद्र ओमप्रकाश (29 वर्ष) बलराम निवासी अमहवा, वैरपान थाना अनपरा गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे का शिकार दोनों घायल आश्रम मोड़ स्थित अपनी रिश्तेदारी से वापस घर जा रहे थे कि अनियंत्रित होकर गिर पड़े।राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए दोनों को म्योरपुर सीएचसी में भर्ती किया गया है।