मारकुंडी (ओमप्रकाश गुप्ता/बीपी गौतम)
– सांस्कृतिक देश भक्ति के गीत के साथ खेल कुद का हुआ भब्य आयोजन
मारकुंडी। मंगलवार को जेल दिवस के अवसर पर जिला कारागार सोनभद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेल कुद का भब्य कार्यक्रम संम्पन हुआ।इस अवसर पर जेल में निरूद कैदियों द्वारा अपने अपने कला का प्रदर्शन कर निरूद कैदियों व जेल के अधिकारियों ने ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। एक समय कैदियों को तनाव से दूर रहकर बचपन में खेले गये खेल की याद ताजा हो गयी जिसमें उनके चेहरे पर मुस्कान झलक उठी।
इस अवसर पर निरूद कैदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किया।वही दूसरी तरफ खेल कूद एवम् अभिव्यक्ति प्रदर्शन के कार्यक्रम पेश किये गए जिसमें बालीवाल, बैडमिंटन, रस्सा कशी एवं गायन, भजन कीर्तन, अभिव्यक्ति प्रदर्शन के कार्यक्रम के तहत “मेरे सपने” नामक विषय के तहत सभी बन्दियो से उनके भविष्य के सपनों के बारे में लेख लिखवाया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, डिप्टी जेलर अजय राय, कृष्ण गोपाल शर्मा, ओपी यादव व जेल के समस्त स्टाफ बंदी रक्षक मौजूद रहे।