घोरावल (करूणाकर/विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव में पिकअप की चपेट में आने से गुरुवार देर शाम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम साढ़े छह बजे एक पिकअप ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में पहली बाइक पर सवार शिवलोचन बिंद (45) निवासी भैंसवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा राममूरत (20) गंभीर रूप से घायल हो गये।वहीं दूसरे बाइक पर सवार देवेंद्र शर्मा (35) निवासी राबर्ट्सगंज व जवाहिर (60) निवासी खुटहा भी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश सिंह ने 108 नम्बर एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, जहां सीएचसी अधीक्षक डा0 गुरुप्रसाद मौर्या, डा0 मुन्ना प्रसाद, पीयूष दीक्षित ने घायलों का उपचार किया।मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु अपने कब्जे में ले लिया है।